-पुस्तक सत्संग का प्रसाद
-लेखक स्वामी रामसुखदास जी
-प्रकाशक गीताप्रेस गोरखपुर
-पृष्ठसंख्या 78
-मूल्य 8/-
प्रस्तुत पुस्तक में परम श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज द्वारा बीकानेर में चातुर्मास्य सत्संग सं० 2042 के अवसर पर किये गये कुछ विशेष प्रवचनों का संग्रह किया गया है । ये प्रवचन सभी साधकों के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं । कल्याणके इच्छुक सभी भाई-बहनों से मेरा निवेदन है कि वे इनका अध्ययन मनन करके लाभ उठाने की चेष्टा करें ।
No comments:
Post a Comment