-पुस्तक बाल अमृत वचन
-लेखक ..........
-प्रकाशक गीताप्रेस गोरखपुर
-पृष्ठसंख्या 30
-मूल्य 6/-
गुणों की खान कहलाने वाले भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन लोगों के लिए एक
बड़ी मिसाल रहा है. उनके जीवन से जुड़ी हर घटना आज भी लोगों को सही राह
दिखाने का काम करती है. मानव जीवन क्या है और उसे किस प्रकार जिया जाए, इस
जटिल गुत्थी को भगवान कृष्ण के वचनामृत सुलझाने का काम करते हैं. बिल्कुल
वैसे ही जैसे भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का पाठ पढ़ाकर माया-मोह को
त्यागकर धर्मयुद्ध करने के लिए प्रेरित किया था. आइए जीवन को सही दिशा
दिखाने वाली भगवान श्री कृष्ण की ऐसी ही दिव्य वाणी का सार समझने का प्रयास
करते हैं.
No comments:
Post a Comment