-पुस्तक प्रश्नोपनिषद्
-लेखक ............
-प्रकाशक गीताप्रेस गोरखपुर
-पृष्ठसंख्या 128
-मूल्य 20/-
प्रश्नोपनिषद अथर्ववेदीय शाखा के अन्तर्गत एक उपनिषद है। यह उपनिषद संस्कृत भाषा में लिखित है। इसके रचियता वैदिक काल के ऋषियों को माना जाता है परन्तु मुख्यत वेदव्यास जी को कई उपनिषदों का लेखक माना जाता है। स उपनिषद् के प्रवक्ता आचार्य पिप्पलाद थे जो कदाचित् पीपल के गोदे खाकर जीते थे।
अथर्ववेदीय ब्राह्मणभाग में वर्णित इस उपनिषद में मुण्डकोपनिषद के ही परा और अपरा विद्या का सुकेशा आदि छः ऋषिकुमारों द्वारा पिप्पलाद मुनि से पूछे गये छः प्रश्नों के उत्तर के रूपमें विस्तृत वर्णन है। सानुवाद, शांकरभाष्य।
No comments:
Post a Comment