-पुस्तक वास्तुशास्त्र एवं दोष निवारण
-लेखक श्री प्रमोद चन्द्र गुप्त
-प्रकाशक रुपेश प्रकाशन वाराणसी
-पृष्ठसंख्या 208
-मूल्य 100/-
वास्तु के अनुसार एक आदर्श मकान का मेनगेट सिर्फ पूर्व या उत्तर दिशा में ही होना चाहिए। वहीं आपके घर का ढलान पूर्व, उत्तर या पूर्व-उत्तर (इशान कोण) की और होना शुभ माना गया है। इस तरह वास्तु के अनुसार घर के कमरे, हॉल, किचन, बाथरुम और बेडरुम एक खास दिशा में होने चाहिए। जिससे घर में वास्तुदोष नहीं होता और लोग सुखी रहते हैं।
हर कोई अपना अच्छा सा घर बनाकर उसमें हंसी खुशी रहना चाहता है। लेकिन जब हम घर का निर्माण करवाते है तो हमसे कई ऐसी चूक हो जाती है जो वास्तु दोष का कारण बनती है। अगर आपके घर में भी वास्तु दोष है तो हम आपकों कुछ ऐसे उपाय बता रहें है जिससे आप बिना ज्यादा खर्च करते हुए वास्तु दोष का निवारण कर सकते है। हम सभी की यहीं चाह रहती है कि घर में परिवार को कोई समस्या उत्पन्न ना हों। लेकिन घर के वास्तु दोष के चलते हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हम आपको इस पुस्तक में वास्तु दोष से छुटकारे के आसान उपाय बता रहें है।
No comments:
Post a Comment