-पुस्तक गर्भपात उचित या अनुचित
-लेखक श्री जयदयाल गोयन्दका जी
-प्रकाशक गीताप्रेस गोरखपुर
-पृष्ठसंख्या 28
-मूल्य 5/-
ऐसा अनुमान है कि पूरे विश्व में लगभग २० करोड़ गर्भधारण की प्रक्रिया प्रति वर्ष घटित होती हैं। इनमें से लगभग एक तिहायी अनैच्छिक होते हैं और लगभग हर पाँचवें की परिणति जबरन गर्भपात में है। अधिकतर गर्भपात की घटनाएँ अनैच्छिक गर्भधारण के कारण होती हैं।
यह पुस्तक समर्पित है-
उन मासूम कलियों को
जो जाने-अनजाने में,
चमन में खिलने से पहले
ही मसल दी जाती हैं।
No comments:
Post a Comment