-पुस्तक सफलता के शिखर की सीढियाँ
-लेखक श्री हनुमानप्रसाद पोदार जी
-प्रकाशक गीताप्रेस गोरखपुर
-पृष्ठसंख्या 94
-मूल्य 10/-
प्रस्तुत है शिव के विचार उच्च जीवन की सफलता के शिखर पर पहुँचाने वाली सुखमयी सीढ़ियों के रूप में...
मनुष्य के जीवन में दो सीढ़ियाँ महत्त्वपूर्ण हैं। वे दो सीढ़ियाँ हैं—सफलता
और असफलता। कुछ मनुष्य, जो प्रारंभ से ही जीवन को सफल बनाने के कार्य में
जुट जाते हैं, अपने गुणों में वृद्धि करते हुए सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते चले
जाते हैं। उनमें जीवन-पथ में आनेवाली बाधाओं को पार करने की क्षमता होती
है। वे बड़ी-से-बड़ी बाधा को आसानी से पार कर जाते हैं, क्योंकि यही बाधाएँ
उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
No comments:
Post a Comment